Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

बिना फिटनेस एवं परमिट के स्कूल वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही, 13 सीज, 68 का काटा चालान

लखनऊ: आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी विशाख जी की अध्यक्षता में जिला विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी। बैठक में समिति द्वारा उपस्थित विद्यालयों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों के वाहनों में Fire Extinguisher लगाना सुनिश्चित किया जाए। 

बैठक में मिशन भरोसा के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि उक्त पोर्टल पर 355 स्कूल, 5184 वाहन और 2465 वाहन चालकों को भी आनबोर्ड किया गया है। पोर्टल पर आन बोर्ड सभी चालकों का चरित्र सत्यापन कराते हुए उनको आई कार्ड जारी किए गए है और आन बोर्ड वाहनों के फिटनेस और परमिट से संबंधित दस्तावेजों का परीक्षण उपरांत आन बोर्ड किया गया है। जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि विद्यालयों से समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक डेटा एकत्रित करके पोर्टल पर दर्ज कराना सुनिश्चित किया जाए एवं जिन वाहन चालकों के चरित्र सत्यापन निरस्त/नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है, उनके संबंध में कार्यवाही हेतु संबंधित विद्यालय को एआरटीओ के माध्यम से भेजा जाए। 

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक व एआरटीओ को निर्देशित किया गया कि सभी विद्यालयों की ट्रांसपोर्ट समिति को पत्र प्रेषित करते हुए निर्देश दिए जाए कि अगले 10 दिवसों में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों जो विद्यालय के द्वारा प्रदत्त ट्रांसपोर्ट के माध्यम से विद्यालय नहीं आ रहे है उनसे उनके परिवहन के माध्यम की जानकारी ली जाए। जो विद्यार्थी प्राइवेट साधनों से विद्यालय आ रहे है (जैसे ऑटो/टेम्पो/ई रिक्शा) उनसे उनके वाहन नम्बर, ड्राइवर का नाम और मोबाईल नंबर की जानकारी प्राप्त करते हुए अगली बैठक में प्रस्तुत करना सुनिश्चित किया जाए। 

उक्त के बाद जिलाधिकारी द्वारा स्कूली वाहनों के फिटनेस, परमिट और 15 साल आयु सीमा पूर्ण करने वाले वाहनों से संबंधित बिंदु की भी समीक्षा की गई। एआरटीओ द्वारा बताया गया कि वर्तमान में कुल 176 वाहनों को चिन्हित किया गया है जो 15 साल आयु सीमा पूर्ण कर चुके है। जिसके सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि चिन्हित वाहनों से संबंधित विद्यालयों को तत्काल नोटिस जारी करते हुए निर्देशित किया जाए कि आयु सीमा पूर्ण कर लेने वाले वाहनों को हटाते हुए सूचना उपलब्ध कराई जाए और एआरटीओ को निर्देशित किया कि उक्त सभी वाहनों का रजिस्ट्रेशन तत्काल निरस्त किया जाए। 

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि फिटनेस एवं परमिट से संबंधित लंबित कार्यवाही स्कूलों के द्वारा 10 दिनों के अंदर पूर्ण किया जाए। अन्यथा उक्त वाहनों को निरूद्ध करना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त स्कूल प्रभारियों को अपने-अपने विद्यालय में संचालित समस्त स्कूली वाहनों को फिटनेस एवं परमिट को मानक के अनुसार पूर्ण करने के उपरान्त ही संचालित किये जाने तथा किसी भी दशा में बिना प्रपत्र एवं मानक विहिन वाहनों का संचालन मार्ग पर न किये जाने के निर्देश दिये गये। जो स्कूल बिना फिटनेस एवं परमिट के वाहन चला रहे है, उन पर कार्यवाही करते हुए 13 वाहनों को सीज व 68 वाहनों का चालान करने की कार्यवाही की गई। 

उक्त बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), प्रदीप कुमार सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), राजीव कुमार बंसल, यात्रीकर अधिकारी सूर्यप्रताप देव, जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ मुकेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी साथ ही जनपद के सभी मुख्य विद्यालय/कालेजो के विद्यालय वाहन प्रभारी उपस्थित रहे।