Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

UP: वाराणसी में जल्द चलेंगे ई-ऑटो, स्वच्छ सार्वजनिक परिवहन की तैयारियां लगभग पूरी

उत्तर प्रदेश में वाराणसी की सड़कों पर जल्द ई-ऑटो दिखेंगे। ये शिव की नगरी में साफ-सुथरा परिवहन उपलब्ध कराने की कोशिशों का हिस्सा है। प्रशासन ने एक फ्लाईओवर के नीचे ई-ऑटो की चार्जिंग का बंदोबस्त कर दिया है। इसका संचालन निजी कंपनी ईटो मोटर्स करेगी।

अधिकारियों ने बताया कि ई-ऑटो के लिए बुनियादी ढांचा पहले से तैयार था। अब परिवहन विभाग उनके चलने का रूट तय करेगा। इस पहल से वाराणसी में लोगों को सार्वजनिक यातायात का स्मार्ट और स्वच्छ साधन उपलब्ध होगा।

रोडवेज श्रेत्रीय मैनेजर परशुराम पांडेय ने बताया कि, "परिवहन निगम से ये ई ऑटो के लिए कॉन्ट्रैक्ट हो गया है। उनसे नगरी निदेशालय ने इटीओ मोटर्स से किया है इसकी नोडल एजेंसी हमें मिली है  चलाने के लिए और इसके लिए शासन ने लोकल 21 से 28 पिलर नंबर अलॉट कर दिया है। जो इंफ्रास्ट्रक्चर उसका है वो यहां मुहैया करा दिया गया है । ये अब इटीओ मोटर्स को अपना ये अपना विद्युत कनेक्शन ले कर के उपना चार्जिंग प्वाइंट डेवेलप करना है । यहां सौ ई ऑटो के लिए प्रस्ताव है।"