गूगल पिक्सल 10 की लॉन्चिंग में अभी समय है, लेकिन इसके बारे में कुछ जानकारियां सामने आने लगी हैं। गूगल पिक्सल 10 में कैमरे के लिए एक खास गिंबल फीचर मिल सकता है। इस फीचर के जरिए अगर आप चलते हुए या दौड़ते हुए वीडियो बनाते हैं, तो भी वीडियो स्मूद और प्रोफेशनल लगेगा। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पिक्सल फोन पहले से ही उत्कृष्ट कैमरा क्वालिटी के लिए प्रसिद्ध हैं, और गिंबल जैसा नया फीचर वीडियो क्रिएटर्स के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।
गूगल इस बार पिक्सल 10 सीरीज में चार फोन लॉन्च कर सकता है:
-
पिक्सल 10
-
पिक्सल 10 प्रो
-
पिक्सल 10 प्रो एक्सएल
-
पिक्सल 10 प्रो फोल्ड
ऐसा अनुमान है कि यह फोन अगस्त 2025 में लॉन्च हो सकता है। इस बार पिक्सल 10 में गूगल का नया टेंसर G5 चिपसेट इस्तेमाल किया जा सकता है। यह नया प्रोसेसर TSMC द्वारा तैयार किया जाएगा, जिससे फोन की परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ पहले से कहीं बेहतर हो जाएगी।