Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बिहार के दौरे पर, समस्तीपुर से करेंगे चुनावी शंखनाद     |   वेस्ट बैंक पर इजरायल का कब्जा नहीं होने देंगे: ट्रंप     |   मनीष शर्मा इंडियन यूथ कांग्रेस के प्रभारी नियुक्त     |   लालू ने कांग्रेस पर दबाव बनाकर तेजस्वी को CM का उम्मीदवार बनवाया: सम्राट चौधरी     |   गाजा पट्टी में किसी भी अमेरिकी सैनिक की तैनाती नहीं होगी: अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस     |  

देहरादून: सूर्या ड्रोन टेक 2025 में हाईटेक ड्रोन और एंटी-ड्रोन तकनीक की प्रदर्शनी

भारतीय सेना की सेंट्रल कमांड और सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स (एसआईडीएम) ने देहरादून में सूर्या ड्रोन टेक-2025 में ड्रोन की नवीनतम तकनीक का प्रदर्शन किया। टेक के समापन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस खास मौके पर
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से बातचीत की और उन्हें ड्रोन संचालित करने का अवसर भी मिला। दो दिवसीय कार्यक्रम में भारतीय सशस्त्र बलों के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई अत्याधुनिक ड्रोन और ड्रोन रोधी टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर मौजूद लोगों को लाइव प्रदर्शन देखने का अवसर मिला।