भारतीय सेना की सेंट्रल कमांड और सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स (एसआईडीएम) ने देहरादून में सूर्या ड्रोन टेक-2025 में ड्रोन की नवीनतम तकनीक का प्रदर्शन किया। टेक के समापन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। इस खास मौके पर
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों से बातचीत की और उन्हें ड्रोन संचालित करने का अवसर भी मिला। दो दिवसीय कार्यक्रम में भारतीय सशस्त्र बलों के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई अत्याधुनिक ड्रोन और ड्रोन रोधी टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर मौजूद लोगों को लाइव प्रदर्शन देखने का अवसर मिला।
देहरादून: सूर्या ड्रोन टेक 2025 में हाईटेक ड्रोन और एंटी-ड्रोन तकनीक की प्रदर्शनी
You may also like

'अब पाकिस्तान की एक-एक इंच जमीन 'ब्रह्मोस' की पहुंच में है', लखनऊ में बोले राजनाथ सिंह.

सुप्रीम कोर्ट ने ‘डिजिटल अरेस्ट’ की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई, केंद्र से जवाब मांगा.

तेजस एमके1ए ने भरी पहली उड़ान, राजनाथ बोले- भारत का घरेलू रक्षा उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान.

फेक आईडी वालों पर DG सूचना का वार-अब साइबर सेल करेगी सर्जिकल स्ट्राइक.
