हर पार्टी का सिंबल उसकी पहचान होती है. रंग भी राजनीतिक दलों के लिए अहम रोल अदा करते हैं. ये रंग बैनर पोस्टर से लेकर नेताओं के गले में पड़े गमछे और टोपी तक में दिखते हैं. बिहार की सियासत में हरा रंग आरजेडी की पहचान रहा है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं हरे रंग का गमछा और टोपी लगाए दिखते हैं. मगर, अब पार्टी की ओर से हरे रंग के गमछे के इस्तेमाल से बचने के लिए कहा गया है. इसे पार्टी की छवि बदलने की कोशिश का हिस्सा माना जा रहा है.
बीते दिनों आरजेडी ने कार्यकर्ताओं के लिए दिशा निर्देश जारी किए थे. इसमें कहा कि कार्यकर्ताओं हरे गमछे का इस्तेमाल करने से बचें. पार्टी की ओर से इसका कारण नहीं बताया गया है. माना जा रहा है कि पार्टी अपनी छवि एक प्रगतिशील पार्टी के रूप में दर्ज करना चाहती है. पार्टी की ओर से जारी दिशा निर्देश में कार्यकर्ताओं से तेजस्वी यादव के स्वागत के लिए होर्डिंग्स और पोस्टर का उपयोग न करने के लिए कहा है.