Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

वर्ना मुथु मरियम्मन मंदिर में होता है मिर्ची अभिषेक

वर्ना मुथु मरियम्मन पुडुचेरी में एक अनोखे उत्सव का आयोजन किया, जहां तीन मंदिर के ट्रस्टियों को देवताओं के रूप में सम्मानित किया गया और 108 पवित्र वस्तुओं से अभिषेक किया गया। खास बात ये है कि अभिषेक समारोह में लाल मिर्च की बौछार की जाती है। 

आठ दिनों तक चलने वाला ये फेस्टिवल हाल ही में संपन्न हुआ। ये मंदिर तमिलनाडु के सबसे बड़े जिले वेलुप्पुरम में विश्व प्रसिद्ध ऑरोविले इंटरनेशनल टाउनशिप के पास एक गांव इद्यांचवाडी में है। इस फेस्टिवल में एक हजार से ज्यादा श्रदालुओं ने हिस्सा लिया।