Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट हुआ जारी, अगस्त में हुई थी परीक्षा

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. वह उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपने रिजल्ट को आसानी से चेक कर सकते हैं. इस साल की परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिया था और अब सभी का इंतजार खत्म हो गया है. 

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को किया गया था. यह परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न हुई, जिसमें पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई. बोर्ड की ओर से प्रोविजनल आंसर की पूर्व में ही जारी कर दी गई थी. अब बोर्ड ने फाइनल आंसर की और रिजल्ट घोषित कर दिया है.

त्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी किया जा चुका है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) रिजल्ट के बाद फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) का आयोजन करेगा. ये दोनों परीक्षाएं भर्ती प्रक्रिया के महत्वपूर्ण हिस्से हैं और उम्मीदवारों को इनमें सफल होना आवश्यक है.

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 में करीब 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिसमें पुरुष और महिलाएं दोनों शामिल थे. यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के 67 जिलों के 1174 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.