Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

UP: मोहन भागवत RSS की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने मथुरा पहुंचे

आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के सरसंघचालक मोहन भागवत संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के लिए शनिवार को मथुरा पहुंचे। अपने 10 दिनों के प्रवास के दौरान, आरएसएस प्रमुख 25 और 26 अक्टूबर को होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक सहित कई और बैठकों में शामिल होंगे।

वो गाय अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र में चल रहे विकास की भी समीक्षा करेंगे। संगठन की ओर से जारी बयान के अनुसार, मंदिर नगरी के पास परखम गांव में होने वाली बैठक में "संगठनात्मक लक्ष्यों" पर भी चर्चा की जाएगी। बैठक में आरएसएस की 46 प्रांतीय इकाइयों के सभी प्रमुख, महासचिव और प्रचारकों के शामिल होने की उम्मीद है।

सरकारी सूत्रों ने कहा कि जिला अधिकारी उनकी यात्रा से संबंधित सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आगरा के आईजी दीपक कुमार, जिला मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने कार्यक्रम वाली जगह और भागवत के आवास का निरीक्षण किया।