Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

छत्तीसगढ़: आईईडी ब्लास्ट से CRPF के दो जवान घायल, विस्फोटक को डिफ्यूज करते वक्त हुआ हादसा

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में शनिवार को नक्सलियों के लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान घायल हो गए। घटना शनिवार सुबह उस वक्त हुई जब सुरक्षाकर्मी बारसूर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंद्रावती नदी पर एक पुल के पास मिले माओवादी बैनर में छिपाए गए विस्फोटक को डिफ्यूज कर रहे थे।

सीआरपीएफ के जवान ने कहा कि दो दिसंबर से शुरू होने वाले 'पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) सप्ताह' के हिस्से के रूप में बारसूर-पल्ली मार्ग पर नक्सलियों की आवाजाही के बारे में एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करने के बाद, सीआरपीएफ की 195वीं बटालियन की एक टीम को वहां भेजा गया था।

सातधार पुल के पास माओवादी बैनर और उसमें छिपाकर रखे गए आईईडी को देखते ही सुरक्षाकर्मियों ने उसे डिफ्यूज करना शुरू कर दिया। हालांकि, इस दौरान इसमें विस्फोट हो गया और इससे दो जवानों को मामूली चोटें आईं।

दोनों जवानों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया जा रहा है। इस बीच इलाके में तलाशी अभियान जारी है।