बिहार के छपरा के सारण जिले में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया, पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।पीड़ितो की पहचान तारकेश्वर सिंह,उनकी बेटियां चांदनी कुमारी और आभा कुमारी के रूप में हुई है। हमलावरों ने सोते समय परिवार पर हथियारों से हमला कर दिया।
तारकेश्वर सिंह की पत्नी शोभा देवी इस हमले में बच गईं और फिलहाल स्वास्थ्य केंद्र में उनका इलाज चल रहा है।लोकल अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और हथियार भी बरामद किए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया है।तारकेश्वर सिंह की पत्नी शोभा देवी के बयान के अनुसार, मामला लव अफेयर बताया जा रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए इस घटना में शामिल प्रेमी सुधांशु कुमार उर्फ रोशन एवं उसके साथी अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार को जब्त कर लिया गया है. इस घटना के बाद गांव में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.