शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा में लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह बच्चों से भरी स्कूल वैन को धान से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर लग गई। हादसे में वैन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के साथ ही बच्चों में चीख पुकार मच गई। एक बच्चा वैन में फंस गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
पेट्रोल पंप के समीप हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे एक स्कूल की वैन बच्चों को लेकर जा रही थी। वैन में 12 से अधिक बच्चे सवार थे। रास्ते में बिहारीपुर भनपुरा के पास पेट्रोल पंप से डीजल भराकर जा रहे धान से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली से वैन को टक्कर लग गई। हादसे के बाद बच्चों में चीख पुकार मच गई। छात्र अंश प्रताप सिंह वैन में फंस गया।