Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, 1.20 लाख पदों पर भर्ती की मांग तेज

Patna: चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-4) को लेकर सोमवार को पटना में अभ्यर्थियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों की मांग है कि सरकार वादे के अनुसार 1.20 लाख पदों पर बहाली निकाले, न कि केवल 27 हजार पदों पर।

सोमवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पटना कॉलेज से मार्च निकालते हुए गांधी मैदान की ओर बढ़े। इसी दौरान पुलिस से उनकी झड़प हो गई। बाद में जब ये लोग डाकबंगला चौराहा पहुंचे तो बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे मुख्यमंत्री आवास तक जाना चाहते थे और वहां ज्ञापन सौंपकर अपनी बात रखना चाहते थे।

अभ्यर्थियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि 15 सितंबर तक पूर्ण सीट पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ तो वे चुनाव में इसका जवाब देंगे और वोट बहिष्कार करेंगे। उनका आरोप है कि डोमिसाइल नियम लागू होने के बाद सीटों की संख्या में कटौती की गई, जिससे बिहार के युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है।

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने अभ्यर्थियों की मांगों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब तक बीपीएससी के माध्यम से ढाई लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्तियां हो चुकी हैं। इसके अलावा 33 हजार प्रधान शिक्षकों की बहाली भी की गई, जो पूरे देश में सबसे अधिक है। मंत्री ने कहा कि TRE-4 में भी 26 हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियां होंगी और आगे TRE-5 की परीक्षा भी कराई जाएगी। सरकार अभ्यर्थियों की समस्याओं को हल करने का प्रयास कर रही है।

विभागीय जानकारी के अनुसार, TRE-4 की परीक्षा 16 से 19 दिसंबर 2025 के बीच होगी और इसके परिणाम जनवरी 2026 के अंतिम सप्ताह में घोषित किए जाएंगे।