रुद्रपुर के मेट्रोपॉलिश मॉल में रुपये देने के बावजूद दुकानें नहीं मिलने से खड़ा व्यापारी मॉल में तालाबंदी पर अड़े हुए है। एसएचओ पंतनगर के समझाने के बावजूद व्यापारी मानने को तैयार नहीं है। वहीं, कंपनी प्रबंधन से कोई भी अधिकारी बात करने को तैयार नहीं है। मॉल के गेट पर पुलिस और व्यापारियों की वार्ता चल रही है।