Bihar: जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने गुरुवार को कहा कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के लिंक नीट परीक्षा घोटाले से जुड़े हैं। पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि नीट मामले में पकड़ा गया आरोपित सिकंदर यादवेंदु पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार का रिश्तेदार है।
पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में जे़डीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, "बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने जब नीट परीक्षा मामले में जांच की तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। हमें पता चला कि तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम कुमार के रिश्तेदार सिकंदर यादवेंदु हैं। सिकंदर के भतीजे अभिनव कुमार हैं। सिकंदर यादवेंदु दानापुर नगरपालिका समिति में जूनियर इंजीनियर हैं।"
उन्होंने कहा, "हम जानना चाहते हैं कि तेजस्वीजी चुप क्यों हैं, सिकंदर यादवेंदु से उनका क्या रिश्ता है? सिकंदर यादवेंदु जिस मंत्रालय में थे, वे उसके मंत्री थे। उन्हें मसौढ़ी बीटा और दानापुर नगर निगम का प्रभार दिया गया। उन्हें बुडको का भी प्रभार दिया गया। प्रधान सचिव ने उनकी सेवाएं समाप्त करने को कहा। इससे पता चलता है कि जब तेजस्वी शहरी विकास मंत्री थे, तब वे ऐसे भ्रष्ट लोगों को राजनैतिक संरक्षण देते थे और उन्हें प्रभावशाली बनाते थे। अब उन्हें नीट परीक्षा मामले में गिरफ्तार किया गया है।''
इस बीच अधिकारियों ने कहा है कि शिक्षा मंत्रालय ने पटना में नीट एग्जाम 2024 में हुई कथित गड़बड़ियों के मामले में बिहार पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।