जनाक्रोश रैली के दौरान हुए बवाल की घटना के बाद पुलिस ने वीडियो फुटेज की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस कर्मियों पर स्टील की बोतल फेंकने वाले से लेकर पथराव शुरू करने वाले सभी की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है, इससे अज्ञात आरोपियों की पहचान होने से नामजद आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है।
बीते बृहस्पतिवार को मस्जिद के विरोध में एक समुदाय के धार्मिक संगठन ने जनाक्रोश रैली निकाली थी। मस्जिद की ओर जाने वाले रोड पर पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग लगाई गई थी। जिस पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच ढाई घंटे तक गतिरोध की स्थिति बनी रही। यहां बवाल उस समय शुरू हुआ जब प्रदर्शनकारियों की भीड़ में से किसी ने पुलिस पर स्टील की बोतल फेंकी।