Breaking News

‘वोट चोरी कर सरकारें बन रही हैं, हम जल्द सबूत देेंगे’, बोले राहुल गांधी     |   महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में चुनावों में धांधली हुई है: राहुल गांधी     |   SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |  

पार्क में टहल रहे इंस्पेक्टर पर तान दी पिस्तौल

दिल्ली में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है की वह अब पुलिस वालों को भी लूट का शिकार बना रहे हैं. मामला नई दिल्ली जिले के चाणक्यपुरी इलाके का है. यहां शाम को टहलने निकले दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई. आरोपियों ने इंस्पेक्टर के साथ हाथापाई की वहीं, उनकी सोने की चेन भी लूटने की कोशिश की.

इंस्पेक्टर ने बहादुरी दिखाते हुए लूट करने आए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. दूसरा आरोपी वहां से भाग गया जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित इंस्पेक्टर स्पेशल सेल में तैनात हैं. वह अपने ऑफिस के पास पार्क में टहल रहे थे तभी उनसे लूट करने के लिए दो आरोपी आ गए. लोकल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.