Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

पीएम मोदी कर सकते हैं देश की पहली एक हजार मेगावाट की PSP का उद्घाटन

टीएचडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आरके विश्नोई ने कहा, टिहरी बांध परियोजना की पंप स्टोरेज प्लांट (पीएसपी) देश की पहली परियोजना है, जिसका 75 फीसदी से अधिक कार्य पूरा हो गया है। एक हजार मेगावाट की इस परियोजना पर भारत सरकार का भी विशेष ध्यान है। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री से कराने की तैयारी की जा रही है।

कहा, टिहरी में मेडिकल काॅलेज की कार्यवाही भी गतिमान है। वाटर स्पोर्ट्स एकेडमी का कार्य शुरू कर दिया है। कहा, बांध के लिए विस्थापन की कार्यवाही पूरी हो गई है, लेकिन इसके अलावा जो समस्या आएगी, उसके समाधान के लिए समिति गठित की जाएगी।