किसी इंसान के बर्थडे का केक तो एक आम बात है लेकिन क्या आपने कभी एक पेड़ का जन्मदिन मनाने के लिए केक काटा है। ये सुनने में भले ही अलग लगे, लेकिन भोपाल की पिपलानी कॉलोनी में रहने वाले लोग 21 जून, 1995 को इस नीम के पेड़ को लगाने के बाद से लगातार उसका जन्मदिन मना रहे हैं।
नीम के पेड़ के 30वें जन्मदिन समारोह में हिस्सा लेने के लिए शहर के जल निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर को खास तौर पर न्योता भेजा गया था। उन्होंने नीम के पेड़ की देखभाल करने में इलाके के लोगों की कोशिशों को सराहा।
लोगों ने बताया कि नीम के इस पेड़ से उनका इमोशनल रिश्ता है क्योंकि उन्होंने अपने बच्चे की तरह इसकी देखभाल की है।