Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

लोकायुक्त चयन समिति के सदस्य बनाने के लिए 15 को बैठक,

लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए गठित चयन समिति में एक और सदस्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 15 सितंबर को बैठक होगी। बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी, उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश या उनके प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में न्यायिक सेवा से संबंधित व्यक्ति को चयन समिति का सदस्य बनाने पर विचार होगा। इसके लिए कुछ नामों का पैनल तैयार किया गया है, जिनमें से किसी एक नाम पर समिति निर्णय लेगी। समिति का गठन होने के बाद लोकायुक्त की चयन प्रक्रिया शुरू होगी।