Breaking News

‘वोट चोरी कर सरकारें बन रही हैं, हम जल्द सबूत देेंगे’, बोले राहुल गांधी     |   महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में चुनावों में धांधली हुई है: राहुल गांधी     |   SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |  

‘हाथी’ से उतरने की तैयारी में मायावती के 4 सांसद

लोकसभा चुनाव-2024 से पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को बड़ा झटका लग सकता है. मायावती के चार सांसद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम सकते हैं. गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी पहले ही सपा के पाले में चले गए. अखिलेश यादव ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है. पिछले चुनावों में बसपा के 10 सांसद लोकसभा पहुंचे थे, जिसमें से 5 उसका साथ छोड़ सकते हैं

सूत्रों ने बताया कि इन सांसदों को यह लगता है कि उनका टिकट बसपा से कट सकता है. अगर वह बीजेपी में जाते हैं तो उनके जीतने की संभावना ज्यादा है. इसके साथ ही बीजेपी में भी ऐसे सांसदों से संपर्क करना शुरू कर दिया है, जिनको टिकट देने से उनकी जीत हो सकती है