Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

मेरठ में कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया तेंदुआ

मेरठ में बीते तीन दिनों से तेंदुए की मौजूदगी ने ग्रामीणों के दिलों में डर और वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में लगे हुए थे। नए साल पर मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी गांव से शुरू हुई यह कहानी अंतत,मुबारकपुर गांव में तेंदुए को सुरक्षित रेस्क्यू और जंगल में छोड़ने के साथ समाप्त हुई।

आपको बता दे 2 जनवरी 2025 को रिठानी गांव के जंगलों में तेंदुए के देखे जाने की सूचना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। प्रत्यक्षदर्शी सुनील कुमार ने बताया था कि लकड़ी लेने के दौरान उन्होंने तेंदुए को कुत्तों के बीच देखा, जो नीलगाय जैसी ऊंची छलांग लगाकर जंगल में गायब हो गया। जिसके बाद वन विभाग ने तुरंत तीन टीमें गठित कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि घंटों की तलाश के बाद भी तेंदुए का कोई सुराग नहीं मिला। इस दौरान वन विभाग ने स्थानीय निवासियों से सतर्क रहने और अफवाहों से बचने की अपील की।

3 जनवरी को परीक्षितगढ़ रेंज के मुबारकपुर गांव से तेंदुए के गन्ने के खेत में छिपे होने की सूचना मिली। किसानों ने तुरंत वन विभाग को जानकारी दी। डीएफओ ने दो टीमें गठित कर तुरन्त मौके पर भेजीं । वन विभाग की इन टीमों ने दो से तीन घंटे के साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद तेंदुए को सुरक्षित पकड़ लिया गया। बताया जा रहा है कि यह नर तेंदुआ था, जिसकी उम्र करीब डेढ़ से दो साल आंकी गई। उसे तुरंत मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया

जहां 4 जनवरी को वन विभाग ने सफलतापूर्वक तेंदुए को मेरठ के प्राकृतिक जंगल में छोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ पूरी तरह स्वस्थ है और अब अपने प्राकृतिक आवास में सुरक्षित है। वही वन विभाग के प्रयास से तीन दिनों से चले ऑपरेशन तेंदुआ रेस्क्यू अभियान से तेंदुए की सुरक्षित रिहाई बिना किसी नुकसान के संभव हो पाई