Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

Tamilnadu: मयिलादुथुराई के प्राचीन मार्कंडेयार मंदिर में 30 साल बाद हुआ कुंबाभिषेकम

तमिलनाडु में मयिलादुथराई के श्री मार्कण्डेयार मंदिर में मंगलवार को 30 साल के बाद कुंभाभिषेक समारोह हुआ। इसमें राज्य के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु पहुंचे।

धरमपुरम अधिनम के मठाधीश श्रीलश्री मसिलामणि देसिकर ज्ञान सम्पदा परमाचार्य स्वामी की मौजूदगी में शिवाचार्यों ने मंदिर के चारों ओर पवित्र जल के कलश लेकर यात्रा की और विमान कुंभ पर पवित्र जल डाला। गोपुर कलशों का पवित्र जल से अभिषेक किया गया और भव्य महाकुंभभिषेक समारोह हुआ।

ये भगवान श्री मार्कण्डेय को का खास मंदिर है। इस जगह की खास अहमियत है क्योंकि यहीं पर श्री मृगाण्डु महर्षि ने संतान के लिए भगवान शिव की पूजा की थी।