Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

Jhalawar school collapse: जान गंवाने वाले बच्चों का अंतिम संस्कार, जिला प्रशासन ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश

Rajasthan: रोती बिलखती गुमती बाई को ढांढस बंधाने के लिए कोई शब्द नहीं है। राजस्थान में झालावाड़ जिले के पीपलोदी सरकारी स्कूल की इमारत का एक हिस्सा ढहने से शुक्रवार को जिन बच्चों की मौत हुई है उनमें गुमती बाई का बेटा और बेटी भी शामिल हैं। उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हादसे में स्कूल में पढ़ने वाले सात बच्चों की मौत हो गई जबकि 28 अन्य घायल हो गए। कई बच्चों की हालत गंभीर है।

स्कूल में बच्चे शुक्रवार सुबह प्रार्थना के लिए इकट्ठा हो रहे थे कि तभी कक्षा की छत ढह गई और बच्चे कंक्रीट, पत्थर और ईंटों के मलबे के नीचे दब गए। अधिकारियों के मुताबिक स्कूल के पांच स्टाफ सदस्यों को निलंबित कर दिया गया है और मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों के शव शनिवार को उनके परिवार के लोगों को सौंपे गए, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया। घायल बच्चों का झालावाड़ ज़िले के कई अस्पतालों में इलाज चल रहा है।