इंडिगो ने बुधवार को कहा कि वो नवी मुंबई हवाई अड्डे से वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने वाली पहली एयरलाइन होगी। इसके साथ ही नए हवाई अड्डे से इसकी अंतरराष्ट्रीय सेवाएं इस साल नवंबर में शुरू होने की उम्मीद है। हालांकि हवाई अड्डे के वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने की तारीख की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि परिचालन अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद है।
इंडिगो ने एक्स पर एक पोस्ट में घोषणा कर बताया "इंडिगो और अडानी एयरपोर्ट्स भारत में विमानन विकास को बढ़ावा देने के लिए एक साथ आए हैं, क्योंकि इंडिगो नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू करने वाली पहली एयरलाइन बन गई है।"
मुंबई के लिए दूसरा हवाई अड्डा, नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईएएल) की ओर से विकसित किया जा रहा है, जो मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (एमआईएएल) और सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ महाराष्ट्र लिमिटेड (सिडको) के स्वामित्व वाली एक सार्वजनिक-निजी भागीदारी इकाई है।
इंडिगो ने कहा कि वो पहले दिन से हवाई अड्डे से 15 से ज्यादा शहरों में 18 दैनिक प्रस्थान (36 एयर ट्रैफिक मूवमेंट (एटीएम)) संचालित करेगी, जिससे ये वाणिज्यिक परिचालन शुरू होने पर हवाई अड्डे से परिचालन करने के लिए प्रतिबद्ध होने वाली पहली एयरलाइन बन जाएगी।