Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

ICSE Result 2025: आईसीएसई बोर्ड का रिजल्ट जारी

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) आज, 30 अप्रैल को आईएससी (ISC) और आईसीएसई (ICSE) बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस साल आईएससी परीक्षा में 98.64 प्रतिशत लड़के और 99.45 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं. जिन छात्रों ने सीआईएससीई बोर्ड से 10वीं, 12वीं की परीक्षा दी है, वे अपन रिजल्ट काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org के माध्यम से चेक कर सकते हैं. ISC, ICSE रिजल्ट की जांच के लिए छात्रों को अपना कोर्स, यूआईडी और इंडेक्स नंबर दर्ज करना होगा. आईएससी, आईसीएसई रिजल्ट की घोषणा आज सुबह 11 बजे बोर्ड के कार्यालय में की गई. 

आईसीएसई रीजनवाइज पास प्रतिशत की बात करें तो उत्तर का पास प्रतिशत 98.78%, पूर्व का 98.70%, पश्चिम का 99.83%, दक्षिण का 99.73% और विदेश का पास प्रतिशत 93.39% रहा है. वहीं आईएससी का रीजन वाइज पास प्रतिशत-उत्तर का 98.97%, पूर्व का 98.76%, पश्चिम का 99.72%, दक्षिण का 99.76% और विदेश का पास प्रतिशत 100% है.

हर साल की तरह इस साल भी सीआईएससीई, आईएससी यानी 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी ली है. इस साल आईएससी परीक्षा में 99.45 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं. वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 98.64 है. वहीं आईसीएसई कक्षा 10वीं के नतीजों में भी लड़कियां आगे रही हैं. इस साल 99.37% लड़कियां पास हुईं, जबकि 98.84% लड़के पास हुए। सीआईएससीई काउंसिल ने आज आईएससी और आईसीएसई रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है. बता दें कि इस साल आईएससी परीक्षा कुल 99,551 छात्रों ने दी थी, जिनमें से 98578 छात्र सफल रहे हैं.