Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

आप BJP से अलग कैसे? सलीम शेरवानी का अखिलेश से सवाल

लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही समाजवादी पार्टी के नेताओं में फूट सी पड़ गई है. चुनाव से पहले अखिलेश यादव पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (PDA) समुदाय को एकजुट करने में जुटे हुए हैं. पीडीए मुहिम के रास्ते अखिलेश 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी में पार्टी की नइय्या पार लगाना चाहते हैं. दूसरी ओर उनकी ही पार्टी के नेता अखिलेश यादव से नाराजगी जाहिर कर उनके फैसलों पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. बदायूं से 5 बार के सांसद रहे मुस्लिम समाज के बड़े नेता सलीम इकबाल शेरवानी ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव पद से रविवार को इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि वह अगले कुछ हफ्तों में अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में निर्णय लेंगे.