जम्मू में बढ़ते तापमान की वजह से जहां जनजीवन बेहाल है वहीं जानवर भी परेशान हैं। लेकिन इन जानवरों की मदद के लिए हेल्पिंग हैंड्स नाम का संगठन आगे आया है और उन्हें डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए खाना, पीने का पानी दे रहा है।
'हेल्पिंग हैंड्स' संगठन के वॉलंटियरों नेमंदिरों में जाकर बंदरों को तरबूज खिलाए और गर्मी से राहत पाने के लिए बर्तनों में पानी को भरकर रखा। 'हेल्पिंग हैंड्स' इस पहल को शहर के बाकी हिस्सों में चलाने की योजना बना रहा है।
उत्तर भारत के कई शहरों में भीषण गर्मी पड़ रही है। जम्मू में पिछले कुछ दिनों से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है।