गुजरात के दाहोद में पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गुरुवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। ये मामला आरोपी हुसैन पीरा से जुड़ा है, जिसे दिसंबर 2024 में तेलंगाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हुसैन पूरे देश में नकली नोटों का जाल फैला रहा था।
दाहोद पुलिस को छापे के दौरान 500 रुपये के नकली नोटों वाले 14 पन्ने, खाली नोट छापने वाला पेपर और प्रिंटर, लैपटॉप और दूसरे उपकरण मिले। हुसैन के साथी कांजी और उसकी पत्नी को पकड़कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सात दिन की रिमांड दी ताकि पुलिस और पूछताछ कर सके।
इसके बाद तीन और लोगों मुकेश कामोल (छलोर गांव से), राकेश परगी (वांगड़ गांव से) और हरीशचंद्र उर्फ विष्णु पंचाल (पेठापुर, झालोद से) को पकड़ा। ये लोग नकली नोट छापने और बेचने में शामिल थे। पुलिस की जांच में पता चला कि हुसैन पीरा ने हैदराबाद में खुद इन लोगों को ट्रेनिंग दी थी और पीडीएफ के जरिए नकली नोट बनाने की जानकारी भेजी थी।
हुसैन पीरा का नेटवर्क गुजरात, राजस्थान, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल, उत्तराखंड और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में फैला हुआ है। अब पुलिस हुसैन पीरा को दाहोद लाने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है।
गुजरात: दाहोद में नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार
You may also like

जम्मू कश्मीर के डोडा में तनावपूर्ण हालात, निषेधाज्ञा लागू और इंटरनेट सेवाएं निलंबित.

शिमला में फिर शुरू हुई बारिश, भूस्खलन और तबाही की आशंका.

पौड़ी अस्पताल के शिशु वार्ड की जर्जर हालत, बिल्डिंग में आई दरारें, जान का खतरा!.

एटा में पटाखा गोदाम में भीषण आग, धमाके से छह दुकानें हुई क्षतिग्रस्त.
