Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बिहार के दौरे पर, समस्तीपुर से करेंगे चुनावी शंखनाद     |   वेस्ट बैंक पर इजरायल का कब्जा नहीं होने देंगे: ट्रंप     |   मनीष शर्मा इंडियन यूथ कांग्रेस के प्रभारी नियुक्त     |   लालू ने कांग्रेस पर दबाव बनाकर तेजस्वी को CM का उम्मीदवार बनवाया: सम्राट चौधरी     |   गाजा पट्टी में किसी भी अमेरिकी सैनिक की तैनाती नहीं होगी: अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस     |  

पुणे में ऑटो शोरूम में लगी आग, 50 से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन जलकर खाक

 महाराष्ट्र के पुणे में मंगलवार सुबह एक ऑटो शोरूम में भीषण आग लगने से 50 से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन जलकर खाक हो गए। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए दो घंटे से ज्यादा समय तक कड़ी मशक्कत की। घटना पिंपरी-चिंचवाड़ के वाकड स्थित गर्वे बजाज शोरूम की है। जहां सुबह करीब दो बजे आग लगी।

बगल के एक रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर और आसपास की हाई-टेंशन बिजली लाइनों के कारण दमकलकर्मियों को चुनौतियों का सामना करना पड़ा। चूंकि आग इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़ी थी, इसलिए आग बुझाने के लिए फोमिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट-सर्किट माना जा रहा है।