Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास धमाका, इलाके में फैली दहशत

पंजाब के अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास आज तड़के तेज संदिग्ध धमाके की आवाज सुनी गई. बताया जा रहा है कि सुबह करीब 3 बजे इस धमाके की आवाज इलाके के लोगों ने सुनी, जिसके बाद इलाके के लोग दहशत में आ गए. थाना इस्लामाबाद के पुलिस अधिकारी जसबीर सिंह ने कहा कि हमने भी आवाज सुनी, लेकिन थाने में कोई विस्फोट नहीं हुआ. ये पता लगाया जा रहा है कि विस्फोट कहां हुआ?

इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी गैंगस्टर जीवन फौजी ने ली है. स्थानीय लोगों का कहना है कि विस्फोट करीब तीन बजे हुआ. विस्फोट इतना तेज था कि घर के अंदर दीवार पर लगी तस्वीर भी गिर गई.

 

इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन में हुए विस्फोट की जिम्मेदारी गैंगस्टर जीवन फौजी ने ली है. पोस्ट में लिखा है कि आज मैं अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन पर फेंके गए ग्रेनेड की जिम्मेदारी लेता हूं, ये सब पुलिस को बताने के लिए किया गया है, जो उन्होंने 1984 से सरकारों के साथ मिलकर सिखों और उनके परिवारों के साथ किया है. अगर आगे ऐसा करेंगे तो जवाब मिलेगा.