Kerala: केरल के कन्नूर जिले के कण्णपुरम में एक भीषण विस्फोट में एक मकान पूरी तरह ढह गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मकान में पटाखों के निर्माण के लिए कथित रूप से विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान के. मोहम्मद आशम के रूप में हुई है और वह विस्फोट के समय घर के अंदर मौजूद था।
पुलिस ने बताया कि उक्त मकान अनूप मलिक नामक व्यक्ति ने किराये पर लिया था, जिसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मलिक, आशम का दूर का रिश्तेदार है और घटना के बाद से फरार है। बताया गया है कि मलिक पटाखों का आपूर्तिकर्ता है और वो वर्ष 2016 में पोडिकुंडु में हुए इसी तरह के एक अन्य विस्फोट में भी संलिप्त था, जहां अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री संग्रहित की गई थी।
पुलिस के अनुसार, विस्फोट शुक्रवार देर रात करीब एक बजकर 50 मिनट पर हुआ। कण्णपुरम थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘धमाका इतना भीषण था कि मकान पूरी तरह ढह गया और आस-पास के चार मकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा।’’
इसके बाद, बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाकर बची हुई विस्फोटक सामग्री को हटाया गया। स्थान को सुरक्षित करने के बाद विस्तृत तलाश अभियान चलाया गया, जिस दौरान आशम के शव के अवशेष बरामद किए गए। यह मकान एक सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षक गोविंदन की संपत्ति बताई जा रही है, जिन्होंने इसे पिछले वर्ष मलिक को किराये पर दिया था।
पड़ोसियों ने बताया कि मकान में दो व्यक्ति रहते थे और वे आसपास के लोगों से ज्यादा मेल-जोल नहीं रखते थे और केवल रात के समय घर आते थे। पुलिस ने इस संबंध में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया है। घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। कन्नूर शहर के पुलिस आयुक्त नितिन राज ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल, एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है जिसकी पहचान मोहम्मद आशम के रूप में हुई है। हमें जानकारी मिली है कि ये लोग पिछले एक वर्ष से इस घर में रह रहे थे। विस्फोट के संबंध में फॉरेंसिक जांच जारी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विस्फोट के कारणों का पता केवल वैज्ञानिक जांच के बाद ही चल सकेगा। प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि घर में बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री रखी गई थी और वहां पटाखे बनाने का कार्य किया जा रहा था।’’
इस बीच, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव के. के. रागेश ने आरोप लगाया कि अनूप मलिक का संबंध कांग्रेस पार्टी से है। रागेश ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आप उसके राजनीतिक संबंधों की जांच कर सकते हैं। यह भी जांच होनी चाहिए कि पहले एक ऐसे मामले में लिप्त व्यक्ति फिर से विस्फोटक क्यों बना रहा था।’’ कांग्रेस ने हालांकि, इन आरोपों को खारिज कर दिया।
कांग्रेस की कन्नूर जिला इकाई के अध्यक्ष मार्टिन जॉर्ज ने कहा, ‘‘विस्फोटक बनाने के पीछे की मंशा का पता लगाया जाना चाहिए। यह जांच होनी चाहिए कि इन विस्फोटकों की आपूर्ति कौन कर रहा था। कन्नूर में इस तरह की अवैध गतिविधियां बड़े पैमाने पर हो रही हैं। पुलिस की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं।’’