Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

Assam: नागांव में बुकलिंग सूखने से नदी तल पर पड़ी बड़ी दरारें, 100 गांवों में खेती प्रभावित

असम के नागांव जिले की बुकलिंग नदी के सूखने से जिले के 100 से अधिक गांवों में खेती बंद हो गई है। किसानों का कहना है कि पिछले दो महीने से नदी में बिल्कुल पानी नहीं है। नदी सूखने से उसके तल पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गयी हैं।

बारिश नहीं होने और नदी के सूखने से खेत सूखे पड़े हैं और फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। ऐसे में किसानों के पास कमाई का कोई साधन नहीं बचा है। इससे पहले लगभग दो साल तक भारी बाढ़ की वजह से इलाके में खेती बर्बाद हो गई थी और लोगों के घर टूट गए थे। अब पानी की किल्लत ने लोगों के सामने समस्या खड़ी कर दी है।