Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

पदोन्नति और तबादलों में देरी से नाराजगी, मांगों पर नहीं हुआ अमल

पदोन्नति और अंतरमंडलीय तबादलों में देरी नाराज राजकीय शिक्षक संघ ने आज से शिक्षा निदेशालय में धरने का एलान किया है। संगठन के प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली के मुताबिक, मांगों पर शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद भी अमल नहीं हुआ। जब तक मांगों पर अमल नहीं होगा धरना जारी रहेगा।

पैन्यूली ने कहा, 26 नवंबर को शिक्षा निदेशालय सभागार में शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में दो सूत्री मांगों पर सहमति बनी थी। शिक्षा सचिव, सचिव वित्त, प्रमुख सचिव न्याय आदि की मौजूदगी में हुई बैठक में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिक्षकों के वरिष्ठता विवाद के निपटारे व पदोन्नति के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित की थी।