Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

पश्चिम बंगाल: जलपाईगुड़ी में तूफान से तबाही, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी और इसके आसपास के इलाकों में रविवार को अचानक आए तूफान और भारी बारिश की वजह से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग बेघर हो गए। जिला मुख्यालय के ज्यादातक हिस्सों और पड़ोसी मयनागुड़ी के कई इलाकों में ओलावृष्टि के साथ तेज हवाओं की वजह से 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए और कई घरों को नुकसान पहुंचा। 

अस्पताल के सहायक अधीक्षक सुशांतो रॉय ने कहा, "अभी 65 हैं टोटल। उनका सीटी स्कैन और बाकी चीजें की जाएंगी। अगर जरूरत पड़ी तो हम उन्हें भी एडमिट करेंगे।कोई गंभीर मरीज नहीं है। जो भी थोड़ी गंभीर हालत में थे, हमने उन्हें भर्ती कर लिया है। ऑपरेशन किया गया और उन्हें स्टेबल कर दिया गया। फिलहाल सभी मरीज स्टेबल हैं।" 

तूफान की वजह से रेस्क्यू टीमें मलबा हटाने और प्रभावित लोगों की मदद करने में जुटी हैं। रविवार देर रात मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों को प्रशासन की तरफ से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने भी सोमवार को जलपाईगुड़ी का दौरा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूफान में जानमाल के नुकसान पर शोक जताया और कहा कि उन्होंने अधिकारियों से बात की है और उनसे प्रभावित लोगों की मदद  करने को कहा है।