देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ओवर रेटिंग की शिकायत पर खुद ही ठेके पर ग्राहक बनकर पहुंच गए। उन्होंने मैक डॉवेल की बोतल देने को कहा तो सेल्समैन ने उनसे 680 रुपये लिए। जिलाधिकारी ने एमआरपी देखी तो 660 थी। इस तरह जिलाधिकारी को 20 रुपये की ओवर रेटिंग मिली।
जैसे ही अन्य स्टाफ ठेके पर पहुंचा तब पता चला कि पैंट शर्ट पहने ये ग्राहक सामान्य नहीं बल्कि जिलाधिकारी खुद हैं। इसका पता चलते ही ठेके के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी ने ठेका संचालक का 50 हजार रुपये का चालान कर दिया।
दरअसल, शराब ठेकों पर लगातार ओवर रेटिंग की शिकायत मिल रही है। अधिकारी छापा मारते हैं तो ओवर रेटिंग एक दो दिन बंद होती है इसके बाद फिर संचालक अपने पुराने ढर्रे पर चल पड़ते हैं। अब नए जिलाधिकारी को भी शराब के ठेकों पर ओवर रेटिंग की शिकायत मिली।
ग्राहक बनकर शराब के ठेके पर पहुंचे DM,
You may also like

पौड़ी अस्पताल के शिशु वार्ड की जर्जर हालत, बिल्डिंग में आई दरारें, जान का खतरा!.

एटा में पटाखा गोदाम में भीषण आग, धमाके से छह दुकानें हुई क्षतिग्रस्त.

पटना में RJD कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल.

PMK संस्थापक रामदास ने बेटे को पार्टी से निकाला, कार्यकर्ताओं को उनसे संपर्क न रखने की दी चेतावनी.
