Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

केरल में लगातार बारिश से लोगों की मुसीबत बढ़ी

केरल के कई जिलों में लोगों को भारी बारिश की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बारिश से कोट्टयम जिले में वागामोन एराटुपेट्टा रोड पर भूस्खलन हुआ। साथ ही कई इलाकों में पानी भरने और पेड़ उखड़ने की भी खबर है।

कोच्चि में लगातार बारिश हो रही है। इससे कई जगह पानी भर गया है और लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे। लगातार हो रही बारिश से तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टयम और एर्णाकुलम जैसे दक्षिण और मध्य जिलों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है।

तेज बारिश की वजह से मौसम विभाग ने कोट्टयम और एर्णाकुलम जिलों को रेड अलर्ट पर रखा है। लगातार बारिश की वजह से कोच्चि के कलमस्सेरी में रहने वाली मशहूर मलयालम लेखिका और साहित्यिक आलोचक एम. लीलावती के दो मंजिला घर को काफी नुकसान पहुंचा है।

उनके घर में बाढ़ का पानी घुसने से सैकड़ों किताबें, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक चीजें और बर्तन खराब हो गए हैं। उनके घर में ग्राउंड फ्लोर पर घुटने तक पानी भरा था।

मौसम विभाग ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पत्तनमतिट्टा, आलप्पुझा, कोट्टयम, इडुक्की, त्रिशूर, मलप्पुरम, पालक्काड और कन्नूर जिलों में कुछ जगहों पर बारिश का अनुमान जताया है।