Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

बैतूल में सरकारी स्कूल की टपकती छत के नीचे पढ़ते है बच्चे

मध्य प्रदेश में बैतूल जिले के सरकारी प्राइमरी स्कूल बदहाल हैं। यहां बारिश के मौसम में बच्चों के लिए क्लासरूम में पढ़ना मुश्किल होता है। स्कूल के क्लासरूम में टपकते पानी को रोकने के लिए प्लास्टिक शीट लगाई गई है। साथ ही टपकते पानी को जमा करने के लिए बर्तन रखे गए हैं ताकि पानी इधर-उधर न फैले।

टपकती छत से बचने के लिए बच्चे क्लारूम के एक कोने में इकट्ठा हो जाते हैं, जिन्हें टीचर बड़ी मुश्किल से पढ़ाते हैं।

हालांकि पढ़ाई करते वक्त बच्चों को डर लगता है कि कहीं छत किसी दिन उनके ऊपर न गिर 
जाए।

ऐसा नहीं है कि आला अधिकारी स्कूल की इस मुश्किल से अनजान हैं। उनका कहना है कि जिले में कई स्कूलों के हालात लगभग ऐसे ही हैं।

अधिकारियों का कहना है कि स्कूल के क्लासरूमों की मरम्मत के लिए उन्होंने फंड की मांग की है।

अधिकारियों को उम्मीद है कि जरूरी मरम्मत के लिए फंड जल्द ही मिल जाएगा। फिलहाल छात्र और टीचर दुआ कर रहे हैं कि मरम्मत होने से पहले कोई हादसा ना हो।