Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

Chhattisgarh: रायपुर में शनिवार से शुरू होगी 'नो योर आर्मी' प्रदर्शनी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में पांच और छह अक्टूबर को 'नो योर आर्मी' टाइटल से खास प्रदर्शनी लगाई जाएगी। सेना के जवान और अधिकारी प्रदर्शनी में आने वाले लोगों को भारतीय सेना की तरफ से इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों और तोपों की खासियत बताएंगे।

इस प्रदर्शनी में देश के सुरक्षा बलों के कौशल और युद्ध की तैयारी की झलक भी पेश की जाएगी। लोगों के लिए ये रोमांचक अनुभव होगा। प्रदर्शनी का मकसद भारतीय सेना की क्षमताओं को दिखाना और लोगों को भारत की सैन्य ताकत और उसके सामने आने वाली चुनौतियों से रूबरू कराना है।