Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

ब्लॉसम्स स्कूल ने जीती प्रतियोगिता, ब्लॉसम्स ग्लोबल स्कूल बना उप विजेता

 

अलीगढ़ के ब्लॉसम्स ग्लोबल स्कूल में हुई अंतर विद्यालय जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता ब्लॉसम्स स्कूल ने जीत ली। दूसरे स्थान पर मेजबान ब्लॉसम्स ग्लोबल स्कूल रहा।

10 नवंबर को स्कूल और अलीगढ़ मार्शल आर्ट्स एकेडमी के बैनर तले हुई प्रतियोगिता में हमजा इमरान अहमद, मोहम्मद हसन, मोहम्मद सारिम, मोहम्मद माज, मोहम्मद रजीन, जुनैद खान, सैयद अल्माज अहमद, मोहम्मद अफ्फान, अबान खालिद, मोहम्मद अदल, आहिल अजीज, अम्मार अहमद, भुवनेश कुमार, मुबस्सिर आलम, दिव्या तोमर, मोहम्मद अयानोल हक, मोहम्मद उमर, मोहम्मद शफकत, आशिर खान, अशरफ रजा, मोहम्मद अय्यूब, हमजा मोहम्मद रहमत, मोहम्मद तैयब, कैसरजहां, अलिश्बा अल्ताफ, नबीहा, ऋषभ, मोहम्मद हसन सलीम, तहरीम खान, ऋषभ, यशवंत चौहान, अबान अख्तर, साद सिद्दीकी, अजीम उल इस्लाम, आशाज शेरवानी, हर्षित चौधरी, जैद नजर, फरीदा फरीद, अलीना नजर ने स्वर्ण पदक जीता।