Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

बच्चों की पतंगबाजी में खूनी खेल!

बिहार के भागलपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पतंग उड़ाने के मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई थी. आज इस घटना के दो दिन बाद एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के लोगों के घर में घुसकर पांच लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. घायलों में तीन भाई और दो बहन हैं. वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौक पर पहुंच गई है और घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इनमे दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं आरोपी फरार हो गए हैं.

भागलपुर के सुरखिकल मोहल्ले में में दो दिन पहले कुछ बच्चे पतंग उड़ा रहे थे. पड़ोस के दूसरे घर के बच्चे भी पतंग उड़ा रहे थे. पतंग उड़ाते समय दोनों घरों के बच्चों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और देखते ही देखते यह छोटा विवाद मारपीट और हाथापाई तक पहुंच गया. बच्चों की इस लड़ाई में अब परिवार वाले शामिल हो गए और दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई. हालांकि, दूसरे पड़ोसियों ने आकर तब मामला शांत करा दिया था, जिसके बाद दोनों परिवार शांत होकर अपने-अपने घर लौट गए, लेकिन दूसरे पक्ष के मन में अभी भी गुस्सा था.