Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

छेड़खानी का विरोध करने पर नाबालिग के साथ बर्बरता, प्राइवेट पार्ट में डंडा डालने का भी आरोप

ग्वालियर में 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ एक महिला और उसके तीन साथियों ने बेरहमी से मारपीट की है। नाबालिग का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपने साथ हुई छेड़खानी का विरोध किया था। बस यही बात महिला और उसके साथियों को नागवार गुजरी। पीड़ित बच्ची सातवीं कक्षा की छात्रा है। परिवार का आरोप है कि बच्ची के साथ बेरहमी और बर्बरता की सारी हदें पार की गई हैं। मारपीट कर उसके प्रायवेट पार्ट में डंडा डाल दिया। मंगलवार को मासूम दर्द से कराहती हुई पैर पर प्लास्टर बंधे हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। जहां उसने पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।

दरअसल मुरार थाना क्षेत्र के सुरैया का पुरा में रहने वाली 7वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा पड़ोस में दुकान चलाने वाली अपराधिक प्रवृत्ति की महिला भागवती कुशवाह के दुकान पर खाने पीने का सामान खरीदने गई हुई थी तभी महिला ने अपने पुरुष साथियों के सामने नाबालिग के कपड़े उतार दिए। सार्वजनिक तौर पर उसके साथ हुई इस बदसलूकी और छेड़खानी की घटना की शिकायत पीड़ित ने अपनी बड़ी बहन से की थी। बड़ी बहन को जब इस बात की जानकारी लगी तो उसने महिला को खरी खोटी सुनाई। इस बात से महिला और उसका साथी जीतू कुशवाह बुरी तरह भनक गया। उसने नाबालिग और उसकी बहन को जान से मारने की धमकी दी थी। तभी दो दिन पहले महिला भागवती कुशवाह और उसके साथी जीतू कुशवाह संतोष और राहुल ने एक राय होकर नाबालिग के स्कूल से वापस घर लौटते वक्त उसे पर प्राण घातक हमला कर दिया फावड़े के डंडे से बुरी तरह जमीन पर पटक कर पीटा और उसके प्राइवेट पार्ट में फावड़े का डंडा डालने की कोशिश की। 

इस घटना में बच्ची की स्कूल ड्रेस बुरी तरह फट गई वह लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ी हुई थी बच्ची की बहन और मां उसे घायल हालत में अस्पताल लेकर पहुंची जब उसका एक्सरे कराया गया तो उसके पैर की हड्डी बुरी तरह टूट गई हाथों में भी कई फैक्चर आए हैं घटना से बच्ची भयभीत है और सदमे में चली गई है। बच्ची की बहन का आरोप है कि आरोपी गण सांसद भरत सिंह कुशवाह के करीबी हैं इसलिए उनके विरुद्ध अब तक पुलिस ने कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की है। इसलिए मजबूर होकर आज घायल अवस्था में ही पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में आकर मदद की गुहार लगाई है। ताकि बदमाशों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सके। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की बात कही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अखिलेश रेनवाल ने मुरार थाना प्रभारी को जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अतिरिक्त धाराएं बढ़ाने की बात कही है।