समाजवादी पार्टी अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में चुनावी बिगुल फूंकने जा रही है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव 18 अक्तूबर को महाराष्ट्र की मालेगांव सीट पर जनसभा करेंगे। अगले दिन वह धुले सीट पर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। यह दोनों सीटें मुस्लिम बाहुल्य हैं और सपा की महाराष्ट्र यूनिट इन दोंनों को हर हाल में जीतने का दावा कर रही है। खास बात यह है कि यह दोनों सीटें पिछली बार सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने जीती थीं।
कांग्रेस से सीटों पर तालमेल हुए बिना सपा की इस मुहिम को दबाव की रणनीति बनाया जा रहा है जिसमें एक तरह की आक्रामकता छिपी है। साथ ही यह संदेश भी है कि यूपी में उपचुनाव के लिए कांग्रेस को अगर सीट चाहिए तो महाराष्ट्र में कांग्रेस को पहल कर सपा के लिए त्याग भी करना होगा।