Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

AIIMS के डॉक्टर से नहीं कराया कंसल्ट, ED कोर्ट को गुमराह कर रही : आतिशी

डायबिटीज और इंसुलिन इन दिनों दिल्ली की सियासत में ये दोनों नाम छाए हुए हैं, जिस पर जमकर राजनीति भी हो रही है. तिहाड़ जेल प्रशासन, केंद्र सरकार और आम आदमी पार्टी के बीच इनको लेकर जमकर तकरार हो रही है. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को डायबिटीज है ऐसे में उन्हें इंसुलिन की जरूरत है लेकिन जेल प्रशासन उन्हें इंसुलिन मुहैया नहीं करा रहा है. वहीं दूसरी तरफ जेल प्रशासन का कहना है कि एम्स के डॉक्टरों से केजरीवाल की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कराई गई थी. न तो केजरीवाल ने इंसुलिन की मांग की न ही डॉक्टरों की तरफ से इसकी कोई जरूरत बताई गई.