Breaking News

पीएम मोदी ने कतर के शेख से बात की, दोहा हमले पर जताई चिंता     |   Gen-Z आंदोलन के पीछे बड़ा षडयंत्र- अपदस्थ पीएम केपी ओली     |   एशिया कपः भारत ने टॉस जीतकर यूएई के खिलाफ गेंदबाजी का लिया फैसला     |   नेपाल: हिंसा में अब तक 30 लोगों की मौत, 1,033 घायल     |   कांकेर: मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली मासा मारा गया     |  

एम्स भुवनेश्वर में महिला कर्मचारी का ‘‘यौन उत्पीड़न’’, एक नर्सिंग अधिकारी गिरफ्तार

Odisha: भुवनेश्वर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एक नर्सिंग अधिकारी को अस्पताल में एक महिला कर्मचारी का ‘‘यौन उत्पीड़न’’ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि आरोपी नर्सिंग अधिकारी नानू राम चौधरी के खिलाफ शहर के खांडागिरि पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई जिसके बाद उस पर भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

भुवनेश्वर स्थित एम्स की महिला कर्मचारी ने सोमवार को आरोप लगाया था कि पुरुष नर्सिंग अधिकारी ने उसका यौन उत्पीड़न किया। प्राथमिकी दर्ज किए जाने के तुरंत बाद अस्पताल में पीड़िता समेत विभिन्न एजेंसियों के जरिए भर्ती किए गए सभी कर्मचारियों ने मुख्य द्वार के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्होंने प्रदर्शन रोका। महिला ने अपनी शिकायत में दावा किया कि नर्सिंग अधिकारी ने रविवार देर रात करीब एक बजे उसे एक डॉक्टर के चैंबर में बुलाया और उसका यौन उत्पीड़न किया। महिला ने ये भी दावा किया कि वो किसी तरह घटनास्थल से भागी और अस्पताल के नियंत्रण कक्ष को घटना की सूचना दी।

उसने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं न्याय चाहती हूं और नर्सिंग अधिकारी की गिरफ्तारी की मांग करती हूं। हम अस्पताल में भी सुरक्षित नहीं हैं।’’ इस बीच, भुवनेश्वर स्थित एम्स ने मामले की जांच अपनी आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) को सौंप दी है।