प्रयागराज महाकुंभ में 15,000 स्वच्छता कर्मियों ने सोमवार को एक साथ झाड़ू लगाकर गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज कराने का प्रयास किया। सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सोमवार को मेला क्षेत्र के 4 जोन में एक साथ 15,000 स्वच्छता कर्मियों ने सफाई कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की।
इस अवसर पर प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी, महाकुंभ की विशेष कार्यधिकारी आकांक्षा राणा और 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' की पर्यवेक्षक टीम मौजूद थी। बयान के मुताबिक, इस प्रयास की अंतिम रिपोर्ट तीन दिन बाद जारी की जाएगी।
‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ संस्था की ओर से मुख्य पर्यवेक्षक और निर्णायक ऋषि नाथ अपनी टीम के साथ लंदन के मुख्यालय से प्रयागराज आये हैं। साथ ही पूरी प्रक्रिया का अवलोकन का कार्य नीरज प्रकाश एंड एसोसिएट चार्टेड एकाउटेंट फर्म कर रही है।
स्वच्छताकर्मियों की संख्या की गणना उनके हाथ में लगाये गये स्कैन कोड युक्त बैंड को स्कैन करके की गई है।
साल 2019 में प्रयागराज में आयोजित कुंभ में 10,000 स्वच्छता कर्मियों ने एक साथ झाडू लगाकर ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ बनाया था।
वहीं इस साल महाकुंभ में एक साथ 15,000 स्वच्छता कर्मी एक साथ झाडू लगा कर नया कीर्तिमान बनाने जा रहे हैं। गंगा सेवादूत और सेक्टर मजिस्ट्रेट के मार्गदर्शन में सेक्टर-2 के हेलीपैड, सलोरी नागवासुकी क्षेत्र, अरैल और झूंसी में 4-4 हजार स्वच्छता कर्मियों ने प्रक्रिया में भागीदारी की। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि महाकुंभ में बन रहा स्वच्छता का ये विश्व रिकॉर्ड प्रयागराज से पूरे विश्व को स्वच्छता का महासंदेश दे रहा है।
प्रयागराज महाकुंभ में 15,000 स्वच्छता कर्मियों ने एक साथ झाड़ू लगाई
You may also like

जम्मू कश्मीर के डोडा में तनावपूर्ण हालात, निषेधाज्ञा लागू और इंटरनेट सेवाएं निलंबित.

शिमला में फिर शुरू हुई बारिश, भूस्खलन और तबाही की आशंका.

पौड़ी अस्पताल के शिशु वार्ड की जर्जर हालत, बिल्डिंग में आई दरारें, जान का खतरा!.

एटा में पटाखा गोदाम में भीषण आग, धमाके से छह दुकानें हुई क्षतिग्रस्त.
