Breaking News

नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |   PM मोदी का वाराणसी में रोड शो, थोड़ी देर में मॉरीशस के पीएम से मिलेंगे     |   कर्नाटक: भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एमएलसी सीटी रवि के खिलाफ FIR दर्ज     |   राहुल गांधी कल गुजरात दौरे पर होंगे     |  

कौन हैं हिमानी मोर, जिन्होंने गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा से रचाई शादी

भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने रविवार को शादी कर ली. नीरज ने हिमानी मोर संग शादी के सात फेरे लिए. उन्होंने अपनी शादी को प्राइवेट रखी. नीरज की शादी में उनकी फैमिली के अलावा करीबी रिश्तेदार शामिल हुए.उन्होंने गुपचुप तरीक से शादी कर अपने फैंस को चौंका दिया. नीरज ने शादी की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी.

उन्होंने तीन फोटो शेयर कर बताया कि वह हिमानी के हो चुके हैं. नीरज की शादी की खबर सुनते ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया. हालांकि हिमानी के बारे में नीरज ने कभी जिक्र नहीं किया था, इसलिए लोग यह जानने को उत्सुक हैं कि आखिर कौन है वो लकी गर्ल जिसने नीरज चोपड़ा जैसे स्टार एथलीट को अपना हमसफर बनाया.आइए जानते हैं .

स्पोर्ट्स स्टार के मुताबिक हिमानी मोर (Himani Mor) एक टेनिस प्लेयर हैं.उन्होंने अपनी एजुकेशन साउथइस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी से पूरी की है. वह फ्रेंकलिन प्रियर्स यूनिवर्सिटी में पार्ट टाइम वॉलंटियर असिस्टेंट टेनिस कोच रही हैं.एमहर्स्ट कॉलेज में ग्रेजुएट असिस्टेंट के रूप में काम करने वाली हिमानी कॉलेज की महिला टेनिस टीम का प्रबंधन करती हैं. वह टीम के प्रशिक्षण, शेड्यूलिंग, भर्ती और बजट की देखरेख करती हैं. हिमानी मैककॉर्मैक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से स्पोटर्स मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन विज्ञान में मास्टर डिग्री की पढ़ाई भी कर रही हैं.

‘जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ’
नीरज ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ. हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें इस पल में एक साथ लाया.’ नीरज ने इस समय नए सीजन से ब्रेक ले रखा है . साल 2016 में अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर नीरज पहली बार सुर्खियों में आए थे.

हिमानी मोर हरियाणा के लारसौली की रहने वाली हैं. उनकी स्कूली शिक्षा सोनीपत के उसी लिटिल एंजेल स्कूल से हुई है जहां से भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल पढ़े हैं . उनके भाई हिमांशु भी टेनिस खेलते हैं. नीरज चोपड़ा आजाद भारत के पहले एथलीट हैं जिन्होंने एथलेटिक्स में ओलंपिक में भारत गोल्ड मेडल दिलाया. नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में जैवलीन थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था. पेरिस ओलंपिक में नीरज ने सिल्वर मेडल जीता था.