Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

सैम कोंस्टास से विवाद पर कोहली पर लगा जुर्माना, एक डिमैरिट अंक भी जोड़ा गया

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को मेजबान टीम के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास को कंधा मारने के लिए उन पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया है और उनके खाते में एक डिमैरिट अंक भी जोड़ा गया है।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच के 10वें ओवर में ये घटना तब घटी जब कोहली और डेब्यू कर रहे 19 साल के सलामी बल्लेबाज कोंस्टास ने आपस में कंधे टकराए और इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच हल्की फुल्की बहस हुई। 

आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा, "आईसीसी आचार संहिता का अनुच्छेद 2.12 किसी खिलाड़ी, खिलाड़ी के सहयोगी स्टाफ, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति (अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान एक दर्शक सहित) के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क से संबंधित है। किसी औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि कोहली ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट की तरफ से दी गई सजा को स्वीकार कर लिया। मैदानी अंपायर जोएल विल्सन और माइकल गफ, तीसरे अंपायर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद और चौथे अंपायर शॉन क्रेग ने आरोप लगाए।"

कोंस्टास ने हालांकि इस घटना को कोई खास तवज्जो नहीं देते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, "विराट कोहली गलती से मुझसे टकरा गए थे। ये क्रिकेट है और तनाव भरे पलों में ऐसा हो जाता है।"