भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु पेरिस 2024 ओलंपिक के राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई हैं। उन्होंने बुधवार को पोर्टे डे ला चैपल एरिना में अपने आखिरी ग्रुप-स्टेज मैच में एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुबा को हराकर अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। सिंधु का राउंड 16 में चीन की ही बिंग जियाओ से मुकाबला होगा।
दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता ने अपने दूसरे और आखिरी ग्रुप एम मैच में 21-5, 21-10 से जीत हासिल की। इससे पहले, उन्होंने अपने पहले मैच में मालदीव की फतिमाथ नबाहा अब्दुल रज्जाक को 21-9, 21-6 से आसानी से हराया था।
16 समूहों में से प्रत्येक का विजेता 16वें राउंड के लिए क्वालीफाई करता है। भारतीय स्टार ने इससे पहले 2016 रियो खेलों में सिल्वर मेडल और टोक्यो में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।