आईएसएसएफ यानी इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन से मंजूरी मिलने के बाद अनुभवी ट्रैप शूटर श्रेयसी सिंह को शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक के लिए 21 सदस्यों की भारतीय निशानेबाजी टीम में शामिल किया गया।
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने आईएसएसएफ से मंजूरी मिलने के बाद ये ऐलान किया। शूटर मनु भाकर एयर पिस्टल और स्पोर्ट्स पिस्टल, दोनों ही इवेंट में टॉप पर रही थीं, इसलिए उनकी एक कोटा प्लेस को वुमेन ट्रैप शूटिंग में बदल दिया गया। इससे श्रेयसी सिंह को टीम में जगह मिल गई।
पेरिस ओलंपिक के लिए मिक्स्ड इवेंट समेत भारतीय टीम में अब राइफल में आठ, पिस्टल में सात और शॉटगन इवेंट के लिेए छह शूटर शामिल हैं। ओलंपिक गेम्स 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होंगे।
भारतीय शूटरों ने आखिरी बार 2012 लंदन ओलंपिक में मेडल जीते थे। विजय कुमार ने सिल्वर और गगन नारंग ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वहीं 2008 बीजिंग ओलंपिक गेम्स में शूटर अभिनव बिंद्रा ने ऐतिहासिक गोल्ड जीता था।