Breaking News

नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |   PM मोदी का वाराणसी में रोड शो, थोड़ी देर में मॉरीशस के पीएम से मिलेंगे     |   कर्नाटक: भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एमएलसी सीटी रवि के खिलाफ FIR दर्ज     |   राहुल गांधी कल गुजरात दौरे पर होंगे     |  

ICC CT 2025: शमी बने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज, इस दिग्गज के रिकॉर्ड को तोड़ा

भारतीय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए मैच में जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रहा है। मेन इन ब्लू के लिए अपने पहले चैंपियंस ट्रॉफी मैच में शमी ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के लिए अब तक तीन विकेट लिए हैं।  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मैच में तीसरे विकेट ने शमी को इतिहास रचने में मदद की, क्योंकि वह अब आईसीसी सफेद गेंद टूर्नामेंट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं।

शमी ने आईसीसी टूर्नामेंट (वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी) में भारत के लिए कुल 72 बल्लेबाजों को आउट किया है। अमरोहा के 34 साल के तेज गेंदबाज के नाम अब तक खेले गए 18 वनडे विश्व कप मैचों में 55 विकेट, 14 टी20 विश्व कप मैचों में 14 विकेट और चैंपियंस ट्रॉफी के एक मैच में तीन विकेट हैं।

चोट की वजह से लंबी छुट्टी के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए, शमी ने अपने 104वें मैच में इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए तीन विकेट लिए और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर के 133 मैचों में इस उपलब्धि तक पहुंचने के रिकॉर्ड को बेहतर बनाया।

68 रन बनाने वाले जेकर अली का यह 200वां विकेट था। कुल मिलाकर, 34 साल के तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के बाद दूसरे सबसे तेज 200 वनड मैच में विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्हें 102 मैचों की जरूरत थी। शमी का वनडे फॉर्मेट में औसत 25 से भी कम है और वह पहले ही पांच फिफ्टी और 10 बार चार विकेट ले चुके हैं। शमी वनडे क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले आठवें भारतीय हैं।